बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के घर के बाहर फायरिंग, प्रेमानंद महाराज जी का किया था अपमान

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 09:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर के बाहर शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे फायरिंग की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। फायरिंग के समय घर पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी और उनके माता-पिता मौजूद थे। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर मिली धमकी

इस फायरिंग की जिम्मेदारी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है। खुद को वीरेंद्र चारण गैंग से जुड़ा बताने वाले शख्स ने दावा किया है कि फायरिंग उसने करवाई है। पोस्ट में लिखा गया है कि यह कार्रवाई दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा कथित रूप से सनातन धर्म और संतों का अपमान करने के चलते की गई है। आरोपी ने कहा कि यह सिर्फ "एक ट्रेलर" था और आगे यदि किसी ने धर्म या संतों के खिलाफ कुछ कहा, तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

परिवार ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया

फिलहाल दिशा पाटनी या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। खुशबू पाटनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं, लेकिन उन्होंने इस मामले में अब तक कोई बयान नहीं दिया है।

पुलिस कर रही जांच, सुरक्षा बढ़ाई गई

बरेली पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और सोशल मीडिया पर वायरल धमकी पोस्ट की भी साइबर टीम जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News