‘विकसित भारत जी राम जी'' विधेयक पर आक्रोशित कांग्रेस, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी में

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 02:52 AM (IST)

नई दिल्लीः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) की जगह नया कानून लाने के मोदी सरकार के फैसले से आक्रोशित कांग्रेस बुधवार को इस मसले पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। सरकार ने लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष के भारी विरोध के बीच मनरेगा की जगह लेने वाला ‘विकसित भारत जी राम जी विधेयक 2025‘पेश किया। 

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि मनरेगा की जगह नया कानून लाने के विरोध में पार्टी 17 दिसंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के स्थापना दिवस, 28 दिसंबर को कांग्रेस महात्मा गांधी के चित्र लेकर प्रत्येक मंडल और गांव में कार्यक्रम आयोजित करेगी।

वेणुगोपाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मनरेगा को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा मनरेगा एक ऐतिहासिक कानून है, जिसने लोगों को काम करने का अधिकार दिया है। श्रम की गरिमा को बनाए रखा है और देश भर में करोड़ों ग्रामीण परिवारों को आजीविका सुरक्षा प्रदान की है। 

उन्होंने कहा हमारा संघर्ष किसी साधारण विधेयक का विरोध करना नहीं है, बल्कि एक कठिन परिश्रम से प्राप्त अधिकार की रक्षा करना और उन लाखों लोगों के साथ खड़ा होना है जिनकी आजीविका, गरिमा और आशा मनरेगा पर निर्भर है। कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की भावना से प्रेरित होकर और भारत के सबसे गरीब लोगों की रक्षा करते हुए इस संघर्ष का नेतृत्व करती रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News