PAK ने आरएस पुरा और अरनिया सेक्‍टर में तोड़ा सीजफायर, BSF का 1 जवान शहीद

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 04:00 PM (IST)

जम्मू: जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास भारतीय चौकियों पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी तथा गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान आज शहीद हो गया। जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त अरुण मन्हास ने बताया, ‘‘बीएसएफ के सैनिक इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।’’ भारी गोलाबारी में एक बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया।। उसकी पहचान कांस्टेबल सुरेश के तौर पर हुई है। वह तमिलनाडू का निवासी था।

PunjabKesari
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आरएसपुरा सेक्टर में सीमा पर चौकियों और असैन्य इलाकों में रात नौ बजे गोलीबारी तथा गोलाबारी शुरू हुई थी। पाकिस्तान की ओर से दागे गए गोले अरनिया क्षेत्र में गिरे और कई गांव भी इससे प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों से अत्यंत सतर्क रहने को कहा है।’’ बहरहाल, गांव वालों को अभी तक उनके स्थान से हटाया नहीं गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News