ओडिशा: सम के बाद अब एमसीएल अस्पताल में लगी आग, कारण वही पुराना

punjabkesari.in Sunday, Oct 23, 2016 - 11:46 PM (IST)

संबलपुर: ओडिशा में झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के एक केंद्रीय अस्पताल में आग लग जाने के कारण मरीजों और स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। एमसीएल की राहत एवं बचाव टीम ने हालांकि समय पर कार्रवाई करके स्थिति पर काबू पा लिया। एमसीएल के जनसंपर्क विभाग के सूत्रों के अनुसार इस हादसे में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 
 

सूचना के अनुसार ब्रजराजनगर में एमसीएल का 150 बेड की क्षमता वाला एक केंद्रीय अस्पताल है। एमसीएल के सूत्रों के अनुसार एक्स-रे के लिए जब एक मरीज को एक्स-रे रूम में ले जाया गया तभी अचानक शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। मरीज को हालांकि तुरंत एक्स-रे रूम से बाहर निकाल लिया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News