जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी मंदिर के पास लगी आग, क्या घटना का तीर्थयात्रा पर कोई प्रभाव पड़ेगा?

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पर्वत की चोटी पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर एक अस्थायी शेड में शुक्रवार को मामूली आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया और इस घटना का तीर्थयात्रा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा, जो सुचारू रूप से जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि भैरवघाटी के रास्ते में कुछ मजदूर घोड़ा स्टैंड के पास अस्थायी शेड में ठहरे हुए थे और दोपहर करीब 1.30 बजे उनके कुछ सामान में आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल और आपातकालीन सेवा, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News