मुंबई के चेंबूर में इमारत के मीटर कक्ष में आग लगी, कोई हताहत नहीं

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 12:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मुंबई के चेंबूर में स्थित तीन मंजिला एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर कक्ष में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि आग एनजी आचार्य मार्ग पर सुभाष नगर स्थित इमारत के भूतल पर मीटर कक्ष में रात 10 बजे लगी और रात 11:05 बजे बुझा दी गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आग बुझाने के अभियान के तहत मुंबई दमकल, बीएमसी, 108 एम्बुलेंस सेवा और बिजली प्रदाताओं के कर्मी मौके पर मौजूद थे। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News