अभी तक नहीं बुझी भलस्वा कूड़ा स्थल पर लगी आग, उत्तर दिल्ली नगर निगम पर लगा 50 लाख रुपए जुर्माना

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने भलस्वा कूड़ा डलान स्थल पर आग को रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाने और लापरवाही बरतने के मामले में उत्तर दिल्ली नगर निगम पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इससे पहले DPCC से घटना की जांच करने और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने आग को रोकने और उस पर काबू पाने के लिए उचित कदम नहीं उठाये।

 

मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुसार, निगम को इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पानी के टैंकर तैयार रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को भलस्वा के एक छोटे से इलाके में आग शुरू हुई थी लेकिन निगम अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह फैल गयी और कचरे का पूरा पहाड़ इसकी चपेट में आ गया। राय ने बुधवार को कहा था कि भाजपा के नियंत्रण वाले नगर निगमों को दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को साफ करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना चाहिए और राजधानी में कूड़ा डलान स्थलों पर बार-बार आग लगने की घटनाएं निगमों में भ्रष्टाचार का परिणाम हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News