अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज, किसानों को बोली थी 'खालिस्तानी'

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 07:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सिख समुदाय के विरुद्ध सोशल मीडिया पर डाली गई एक पोस्टों में अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर बालीवुड अदाकारा कंगना रानावत के खि़लाफ़ मुम्बई के खार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दमदमी टकसाल कार्यालय द्वारा आज यहां जारी बयान में बताया कि सुप्रीम कौंसिल नयी मुम्बयी गुरुद्वारा के चेयरमैन भाई जसपाल सिंह सिद्धू के नेतृत्व में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा समिति के सदस्य अमरजीत सिंह संधू निवासी मुलुड मुम्बयी की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर क्रमांक 253 में कंगना के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले सिख समुदाय के लोगों ने कंगना के निवास के समक्ष रोष प्रदर्शन भी किया।

भाई सिद्धू समेत सिख भाईचारे के नेताओं ने समाज में नफ़रत फैलाने के लिए रानावत को मुम्बयी से तड़ीपार करने की माँग की। उन्होंने कहा कि कंगना न केवल सिखों बल्कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खि़लाफ़ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर चुकी है। कल ही अकाली दल के नेता और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रानावत के खि़लाफ़ शिकायत दर्ज करवा कर कंगना के विरुद्ध कारर्वाई करने की माँग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News