''कांग्रेस'' उम्मीदवार के खिलाफ आपत्तिजनक अभियान चलाना ''माकपा'' नेता को पड़ा भारी, FIR हुई दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और विधायक शफी परम्बिल के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अभियान चलाने के आरोप में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पेराम्बरा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि यूडीएफ कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर माकपा की स्थानीय समिति के सदस्य पी के अजीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

शिकायत के अनुसार, आरोपी ने वडकारा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे परम्बिल और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वडकारा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान के दौरान सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के बीच तीखी जुबानी जंग देखी जा रही है। इस सीट पर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में परम्बिल के सामने माकपा नेता और राज्य की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा हैं।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News