ChatGPT और DeepSeek के इस्तेमाल पर वित्त मंत्रालय ने लगाई रोक, गोपनीय जानकारी की सुरक्षा अहम
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_22_13_2618353627.jpg)
नेशनल डेस्क : वित्त मंत्रालय ने बुधवार को अपने कर्मचारियों के लिए AI टूल्स, जैसे कि ChatGPT और DeepSeek, के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। अब मंत्रालय के कर्मचारी ऑफिस की डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, और टैबलेट में इन AI टूल्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
यह कदम गोपनीय जानकारी लीक होने के खतरे को देखते हुए उठाया गया है। 29 जनवरी को जारी एक आदेश के मुताबिक, AI टूल्स का इस्तेमाल विभागों की सुरक्षा के लिए खतरनाक हो सकता है। यह आदेश सभी मंत्रालयों और विभागों पर लागू होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इटली जैसे देशों ने भी AI टूल्स पर बैन लगाया है। ChatGPT एक AI चैटबॉट है, जो इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को पढ़कर जवाब देता है।
एडवाइजरी रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर सूचनाएं लीक होने का खतरा बढ़ गया था, जिस कारण यह कदम उठाया गया। यह बैन ऐसे समय पर आया है, जब OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन भारत दौरे पर हैं और उन्होंने कई सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की है। अब तक वित्त मंत्रालय, ChatGPT या OpenAI की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
चैटजीपीटी इंटरनेट पर मौजूद सैकड़ों आर्टिकल्स से जवाब तैयार करता है, लेकिन इसके जवाब में कभी-कभी गलत जानकारी भी हो सकती है। इसे सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए अनुभव की जरूरत होती है। छात्र इसका इस्तेमाल ध्यान से करें, खासकर होमवर्क के लिए।