वित्त मंत्रालय के कर्मचारी नहीं कर सकेंगे AI टूल्स या एप्स के इस्तेमाल, बड़ी वजह से चलते भारत सरकार ने जारी किए निर्देश
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 05:06 PM (IST)
नेशनल डेस्क: वित्तीय मंत्रालय के लिए भारत सरकार ने महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। इस आदेश के अनुसार अब कर्मचारी अपने ऑफिस डिवाइसेज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स या AI ऐप्स के इस्तेमाल से परहेज की बात कही है। सरकार का कहना है कि सुरक्षा और डेटा की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।
बीते दिनों सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी AI को लेकर बात की है। उन्होंने कहा था, "लोग AI के बारे में बात करते हैं, लेकिन यह समझना ज़रूरी है कि AI अपने आप में बिल्कुल निरर्थक है, क्योंकि AI डेटा के ऊपर काम करता है। बिना डेटा के AI का कोई मतलब नहीं है।
जानकारी के लिए बता दें कि AI कंपनियों में सबसे पहला नाम OpenAI का आता है। OpenAI ने ChatGPT को विकसित किया, जो अब एक बहुत ही लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम बन चुका है। चीन की नई तकनीकी क्रांति, DeepSeek-V3, ने AI के क्षेत्र में तहलका मचा दिया है। इसका नाम ही इसके काम को दर्शाता है, क्योंकि यह आंकड़ों और सूचनाओं की गहराई में जाकर सवालों के जवाब देता है, बिल्कुल वैसे ही जैसे OpenAI का ChatGPT करता है।