Union Budget 2025: TV से लेकर मोबाइल तक होंगे सस्ते, वित्त मंत्री ने किए कई अहम ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 12:32 PM (IST)

Budget 2025-26: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2025-26 का बजट पेश किया, जो उनका लगातार आठवां बजट था। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की, जो देश के विभिन्न सेक्टरों को प्रभावित करेंगी। उन्होंने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को बेहतर किया जाएगा और इसका विस्तार किया जाएगा। विशेष रूप से, अब देश के सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसके अलावा, एक नया नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन भी शुरू किया जाएगा, जिसमें क्लीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दिया जाएगा।
PunjabKesari
इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में कमी
इस बजट में एक और अहम घोषणा की गई कि लिथियम बैटरियों, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतें घटाई जाएंगी। इसके तहत, सरकार ने कोबाल्ट पाउडर, लिथियम-आयन बैटरी के स्क्रैप, लेड, जिंक और 12 अन्य खनिजों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) में छूट देने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
-Income Tax: बजट 2025 में अब तक का सबसे बड़ा ऐलान: 12 लाख रुपये तक की कमाई पर 0 टैक्स...

PunjabKesari

छूट का प्रभाव
इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग: बैटरियों के लिए आवश्यक खनिजों की कीमत घटने से इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के निर्माण की लागत कम होगी, जिससे इन वाहनों की कीमतें सस्ती हो सकेंगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और मैन्युफैक्चरिंग उद्योग: इन खनिजों की लागत कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स और मैन्युफैक्चरिंग उद्योगों को भी फायदा होगा, जिससे इन क्षेत्रों में विकास होगा।

मेक इन इंडिया अभियान: घरेलू बैटरी निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, जिससे देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।

नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र: लिथियम-आयन बैटरियों का उपयोग ऊर्जा भंडारण में किया जाता है, जिससे अक्षय ऊर्जा को भी समर्थन मिलेगा। यह बजट भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आर्थिक विकास को नई दिशा देने का प्रयास करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News