पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उतरा फाइटर प्लेन, जांबाजी देख हैरत में पड़ गए लोग
punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में तीसरे और सबसे बड़े एक्सप्रेस वे (पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उद्घाटन करने वाले हैं। इससे पहले रविवार को इस एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमानों की लैडिंग कराई गई। आसमान को चीरते हुए तेज गर्जना के साथ जब भारीभरकम सी-130 सुपर हरक्यूलिस विमान और फिर एक फाइटर प्लेन ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को छुआ तो वहां आसपास इस दृश्य को देखने को जमा लोग आश्चर्यचकित रह गए. वायु सेना के लड़ाकू विमान जगुआर, मिराज-2000 और सुखोई -30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमान 16 नवंबर को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ये टचडाउन अभ्यास करेंगे।
यह अभ्यास एक्सप्रेसवे पर 3.1 किलोमीटर लंबाई वाली हवाई पट्टी पर हो रहा है। पीएम मोदी 42 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले एक्सप्रेसवे का 16 नवंबर को उद्घाटन करने वाले हैं। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल के कई शहरों को लखनऊ का सफर तय करने का वक्त बेहद कम कर देगा। वायु सेना के परिवहन विमान सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस (यूएस-निर्मित) से एक्सप्रेसवे पर पर उतरकर अपना दमखम दिखाएंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायु सेना का विमान सी-130 हरक्यूलिस लैंड कराया गया।
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 14, 2021
सोच ईमानदार, काम दमदार
फिर एक बार भाजपा सरकार#BJP4UP pic.twitter.com/PzLjazJQce
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद जगुआर, मिराज-2000 और दो सुखोई एक्सप्रेसवे पर टच एंड गो ड्रिल करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान तीन सूर्य किरण के साथ एयरोबेटिक्स टीम कलाबाजी दिखाएगी। वायुसेना के 3 जगुआर विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर पहले भी उतरने का अभ्यास किया है। 340 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे पश्चिमी और पूर्वी यूपी को जोड़ता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ को मिर्जापुर से जोड़ेगा और इन शहरों के बीच सफर के समय को चार घंटे कम करेगा।
एक्सप्रेसवे बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और मऊ को भी कनेक्ट करता है। इसमें सात बड़े पुल, सात रेलवे ओवरब्रिज, 114 छोटे पुल और 271 अंडर पास बनाए गए हैं, ताकि आसपास के रिहायशी आबादी और परिवहन सुविधाओं को इससे जोड़ा जा सके।