Gold Price on Dhanteras: दिवाली तक कितना सस्ता हो जाएगा सोना? अजय केडिया का खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 07:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि के बाद अब धनतेरस और दिवाली आने वाली है। इस बीच हर घर में सोने-चांदी की खरीदारी की चर्चा है। लेकिन सवाल यही--क्या इस बार कीमतें काबू में रहेंगी या रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने को मिलेगा?
केडिया कैपिटल के फाउंडर अजय केडिया का कहना है कि बीते एक साल में सोने-चांदी ने 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। उनका दावा है कि सोना इस वक्त ओवरवैल्यू है, इसलिए आने वाले 3-4 महीने में इसकी कीमत में हल्की गिरावट हो सकती है। उन्होंने साफ किया— “सोने में बड़ी तेजी तभी दिखेगी, जब जियोपॉलिटिक्स बिगड़े या अमेरिका-भारत के बीच टैरिफ जैसे फैसले हों।”
चांदी बनी रहेगी मजबूत
जहां सोने में गिरावट की संभावना जताई जा रही है, वहीं चांदी को लेकर अजय केडिया का अनुमान बिल्कुल उलट है। उनका कहना है कि चांदी का उत्पादन सीमित है लेकिन इलेक्ट्रिक सेगमेंट और टेक्नोलॉजी में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा—“डिमांड को देखते हुए चांदी का भाव नीचे आना बेहद मुश्किल है। त्योहारों में भी लोग चांदी की खरीदारी से पीछे नहीं हटेंगे।”
कीमतें अभी कहां खड़ी हैं
-26 सितंबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (24 कैरेट, 10 ग्राम) 1,16,700 रुपए रहा।
-इसी दिन 1 किलो चांदी 1,41,700 रुपए बिकी।
बता दें कि हालिया उछाल का बड़ा कारण रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत-पाक तनाव और अमेरिका द्वारा टैरिफ लगाए जाने जैसे हालात रहे। इन परिस्थितियों में निवेशकों ने सेफ हेवन यानी गोल्ड को चुना।