ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं ना पड़ जाए लेने के देने, इन बातों का ध्यान रखकर कर सकते हैं सुरक्षित खरीदारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 06:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क : फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान लोग जमकर शॉपिंग करते हैं। मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग का चलन भी तेजी से बढ़ा है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 23 सितंबर, 2025 से मेगा सेल शुरू होने जा रही है, जिसमें लाखों लोग गैजेट्स, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और अन्य सामान खरीदेंगे। लेकिन इस मौके का फायदा साइबर अपराधी भी उठाने की कोशिश करते हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं, किन बातों का ध्यान रखकर आप सुरक्षित शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।
फर्जी वेबसाइट्स से रहें सावधान
साइबर अपराधी अक्सर असली जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट्स बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसी वेबसाइट्स पर शॉपिंग करना बेहद खतरनाक हो सकता है। जैसे ही आप इन पर अपनी पर्सनल या बैंक डिटेल्स दर्ज करते हैं, यह जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है। इससे आपकी निजी जानकारी और बैंक खाते की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है। हमेशा सुनिश्चित करें कि आप केवल विश्वसनीय और सुरक्षित वेबसाइट्स से ही खरीदारी करें।
अनजान ईमेल्स पर भूलकर भी न करें क्लिक
कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए ईमेल मार्केटिंग का सहारा लेती हैं। साइबर ठग भी इस तकनीक का इस्तेमाल कर लुभावने ऑफर्स के नाम पर लोगों को फंसाते हैं। ऐसे फर्जी ईमेल्स में दिए गए लिंक्स पर क्लिक करने से आपकी संवेदनशील जानकारी, जैसे बैंक डिटेल्स या पासवर्ड, हैकर्स के हाथ लग सकती है। अनजान लोगों या संदिग्ध स्रोतों से आए ईमेल्स को खोलने से बचें और किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रामाणिकता जांच लें।
पब्लिक वाई-फाई से शॉपिंग करना है जोखिम भरा
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कभी भी पब्लिक वाई-फाई का उपयोग न करें। पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क की सिक्योरिटी कमजोर होती है, जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। वे इस अनसिक्योर नेटवर्क के जरिए आपके क्रेडिट कार्ड नंबर, पासवर्ड या अन्य संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं। शॉपिंग के लिए हमेशा सुरक्षित और निजी इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करें।
प्रीपेड क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल
ऑनलाइन शॉपिंग के लिए प्रीपेड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना एक सुरक्षित विकल्प है। प्रीपेड कार्ड आपके बैंक खाते से सीधे लिंक नहीं होते, इसलिए अगर हैकर्स को इस कार्ड की जानकारी मिल भी जाए, तो वे केवल कार्ड में उपलब्ध राशि का ही दुरुपयोग कर सकते हैं। इससे आपका बैंक खाता और उसमें जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
सुरक्षित शॉपिंग के लिए बरतें सावधानी
फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग का मजा लेते समय सतर्क रहना बेहद जरूरी है। वेबसाइट की प्रामाणिकता, सुरक्षित पेमेंट विकल्प और निजी इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग करके आप साइबर ठगी से बच सकते हैं। सावधानी बरतें और इस फेस्टिवल सीजन में सुरक्षित खरीदारी का आनंद उठाएं।