सिगरेट से दागा, जबरन संबंध बनाए और फिर रे\प कर... लूलू मॉल के मैनेजर पर महिला सहकर्मी ने लगाए आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लखनऊ के मशहूर लुलु मॉल के सीनियर मैनेजर फराज अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मैनेजर पर एक महिला सहकर्मी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने, वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
आरोपों की लंबी फेहरिस्त
पीड़िता का आरोप है कि फराज ने उसके शरीर पर सिगरेट से कई जगह दागा और उसे लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। युवती के मुताबिक एक दिन फराज ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में फराज ने उसके साथ बलात्कार किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता का दावा है कि इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर फराज ने उससे पैसे भी ऐंठे। विरोध करने पर वह गालियां देता और मारपीट भी करता था। लड़की ने यह भी आरोप लगाया है कि फराज उस पर इस्लाम कबूल करने का दबाव डाल रहा था, हालांकि पुलिस की शुरुआती केस डायरी में इस आरोप का जिक्र नहीं है।
ये भी पढ़ें- UGC का नया आदेश: WhatsApp पर जूनियर को परेशान करना भी अब रैगिंग माना जाएगा
पुलिस ने फराज को भेजा जेल
पीड़िता की शिकायत पर लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस थाने में फराज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। पुलिस ने फराज को उसकी मां परवीन बानो और भाई तरबेज के साथ पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फराज मूल रूप से अयोध्या का रहने वाला है और लुलु मॉल में कैश मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
शुरुआती पूछताछ में फराज ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि पीड़िता ने खुद उसकी सहमति से संबंध बनाए थे। पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। आज पुलिस टीम लुलु मॉल जाकर कुछ अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके।