फरवरी में जनता की तिहरी राहत: बजट, रेट कट और महंगाई में गिरावट से मिलेगी बड़ी राहत!

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: फरवरी 2025 का महीना अब तक आम लोगों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है। सरकार ने लगातार कुछ बड़े ऐलान किए हैं, जिनका असर आम आदमी के इनकम, खर्च और बचत पर सीधे तौर पर पड़ सकता है। ये कदम विशेष रूप से उनकी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन तीन बड़ी घोषणाओं के बारे में:

1. 12 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट
1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया और इसमें टैक्स छूट को लेकर बड़ा ऐलान किया। अब, जिनकी सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, उन्हें एक भी रुपये का टैक्स नहीं देना होगा। पहले यह सीमा 7 लाख रुपये तक थी। इसका सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जिनकी इनकम इस सीमा के अंदर आती है। इसके अलावा, बजट में एक और अहम बदलाव किया गया। अब 3 लाख रुपये की बेसिक टैक्स छूट को बढ़ाकर 4 लाख रुपये कर दिया गया है। यह कदम मध्यम वर्ग को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया है। वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि टीडीएस (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) की छूट लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब यह है कि जो लोग आयकर से जुड़े टीडीएस का भुगतान करते हैं, उनके लिए यह छूट ज्यादा मिल सकेगी। अगर किसी व्यक्ति की आय हाउस रेंट से होती है, तो उस पर मिलने वाली छूट को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिया गया है। यह फैसला उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो अपनी आय का बड़ा हिस्सा किराए से प्राप्त करते हैं।

2. रेपो रेट में कटौती
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 5 से 7 फरवरी के बीच अपनी मोनेटरी पॉलिसी बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में आरबीआई ने रेपो रेट (वह दर जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक से उधारी लेते हैं) में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। पहले यह दर 6.50 फीसदी थी, जो अब घटकर 6.25 फीसदी हो गई है। यह कदम लोन लेने वालों के लिए खासा राहत देने वाला हो सकता है, क्योंकि इसका सीधा असर बैंकों द्वारा लोन की ब्याज दरों पर पड़ेगा। अब बैंकों से लोन लेने पर ब्याज दरें कम हो सकती हैं, जिससे लोन की ईएमआई (इक्वेटेड मंथली इंस्टालमेंट) घट सकती है। इससे घर खरीदने, कार खरीदने या शिक्षा लोन लेने वाले लोगों को फायदा हो सकता है। यह कदम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अब तक उच्च ब्याज दरों के कारण कर्ज लेने से हिचकिचाते थे।

3. महंगाई में बड़ी गिरावट
महंगाई को लेकर 12 फरवरी को एक और अहम खबर सामने आई। रिटेल महंगाई (Retail Inflation) का आंकड़ा जारी हुआ, जिसके अनुसार जनवरी 2025 में महंगाई दर 4.31 फीसदी पर आ गई। यह दर पिछले पांच महीनों का सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट का मुख्य कारण खाद्य पदार्थों की कीमतों में आई कमी है। खाने-पीने के सामान, जैसे सब्जियां, फल, अनाज, दूध आदि की कीमतों में गिरावट के चलते खुदरा महंगाई दर में यह कमी देखने को मिली। पिछले महीने दिसंबर 2024 में यह महंगाई दर 5.22 फीसदी थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में (जनवरी 2024) यह दर 5.10 फीसदी थी। इस गिरावट से यह संकेत मिलता है कि महंगाई की दर में नियंत्रण पाया जा रहा है, जिससे आम आदमी को राहत मिल सकती है। 

4. शेयर बाजार पर असर
इन घोषणाओं का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। खासतौर पर सेंसेक्स और निफ्टी में सकारात्मक बदलाव आया। शेयर बाजार में लगातार छह दिनों से गिरावट का सिलसिला जारी था, लेकिन 12 फरवरी को बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स में करीब 350 अंक की बढ़त हुई, जबकि निफ्टी में लगभग 100 अंक की तेजी रही। शेयर बाजार में इस बढ़ोतरी को सरकार की घोषणाओं, खासकर टैक्स छूट, रेपो रेट कटौती और महंगाई में गिरावट, से प्रेरित माना जा रहा है। निवेशकों ने इन संकेतों को सकारात्मक रूप से लिया, जिसके कारण बाजार में यह तेजी आई। फरवरी 2025 में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का आम आदमी के जीवन पर सकारात्मक असर पड़ सकता है। इन फैसलों के जरिए आम जनता को टैक्स छूट, लोन की ईएमआई में कमी और महंगाई में गिरावट जैसी राहत मिल सकती है। साथ ही, शेयर बाजार में हुई वृद्धि से निवेशकों को भी फायदा हुआ है। ये सभी कदम आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार साबित हो सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News