10 रुपए तक सस्ती होगी सीएनजी और पीएनजी, महंगाई के बीच बड़ी राहत
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 01:45 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_45_203732689cng.jpg)
नई दिल्ली: उत्तराखंड सरकार ने पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) और सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) पर वैट की दर में कमी करने का फैसला लिया है। पहले राज्य में पीएनजी पर 20 प्रतिशत और सीएनजी पर 20 प्रतिशत की दर से वैट लगाया जाता था, लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे घटाकर पीएनजी पर 5 प्रतिशत और सीएनजी पर 10 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
यह फैसला राज्य में गैस के दामों में कमी लाने में मदद करेगा। पड़ोसी राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में सीएनजी और पीएनजी पर टैक्स अधिक था, जिससे लोग अक्सर गैस भरवाने के लिए पड़ोसी राज्यों का रुख करते थे। अब राज्य में वैट कम होने से यह प्रवृत्ति बदलेगी, और लोग उत्तराखंड में ही गैस भरवाना पसंद करेंगे।
सीएनजी और पीएनजी के दाम में कमी
इस बदलाव के बाद, सीएनजी की कीमतों में लगभग 10 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमतों में 8 रुपए प्रति किलो की कमी हो सकती है। वर्तमान में देहरादून में सीएनजी के दाम 96 रुपए प्रति किलो और पीएनजी के दाम 54 रुपए प्रति किलो हैं। गेल इंडिया के जनरल मैनेजर, मीनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि वैट में कटौती के बाद कीमतें घटा दी जाएंगी।
सीएनजी की बढ़ती मांग
उत्तराखंड में इस समय सीएनजी वाहनों का संचालन बढ़ता जा रहा है, जिसमें निजी वाहन भी शामिल हैं। पीएनजी की सप्लाई फिलहाल रुड़की और हरिद्वार के कुछ इलाकों में हो रही है, जबकि देहरादून में पीएनजी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
नया आदेश कब से लागू होगा?
सरकार की ओर से आदेश मिलने के बाद ही गैस की कीमतों में यह बदलाव लागू होगा। पेट्रोलियम कंपनियों को सरकार के आदेश का इंतजार है, ताकि वे नए दामों को लागू कर सकें।