जुर्माने के डर से थानेदार पर चढ़ा दिया ऑटो, टूटी रीढ़ की हड्डी

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 07:20 PM (IST)

रांची: एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हो गया है। एक्ट में भारी भरकम जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जुर्माने के डर से कोई अपने वाहन को  आग के हवाले कर रहा है तो कोई थाने में छोड़ना बेहतर समझ रहा है। इसके अलावा हिंसा की भी खबरें आ रही हैं। लोगों के 23 हजार से लेकर 59 हजार रुपए तक के चालान काटे जा रहे हैं। झारखंड भी इससे अछूता नहीं है।  चालक जहां पूरे कागजात लेकर चल रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो पुलिस की नजरों से बचने की फिराक में दुर्घटना का शिकार भी बन रहे हैं। 

PunjabKesari
ताजा मामला झारखंड रांची का है जहां मेन रोड में गुरुवार को जुर्माने के डर से एक चालक ने चुटिया थाने के ट्रैफिक थानेदार जॉन मुर्मू पर ऑटो चढ़ा दिया और फरार हो गया। इस घटना में मुर्मू की रीढ़ की हड्डी तीन जगह से टूट गई। उन्हें राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर ट्रैफिक एसपी, कोतवाली डीएसपी और हिंदपीढ़ी थानेदार अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया कि थानेदार ओवरब्रिज के समीप वाहनों की जांच कर रहे थे। एक ऑटो चालक रास्ते से यात्रियों को बैठाते हुए काफी तेज गति से आ रहा था। इस बीच पुलिस के जवान ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन इसके बाद वह ऑटो और तेजी से भगाने लगा। इसी क्रम में वह थानेदार के सामने चला गया और गाड़ी रोकने की जगह थानेदार पर ही ऑटो को चढ़ा दिया। मौके पर मौजूद जवानों ने ऑटो चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। 


PunjabKesari
ट्रैफिक पुलिस ऑटो चालकों से एक लाख रुपए जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर पूरे शहर के ऑटो चालकों में दहशत है। एसपी ने एक प्रस्ताव तैयार किया है कि ऑटो चालक स्टैंड की जगह सड़कों पर सवारी उठाते पकड़े गए तो उनसे एक लाख जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस इस घटना के बाद आशंका जता रही है कि जुर्माना की राशि से बचने के लिए ऑटो चालक ने ऑटो नहीं रोका। मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम 2019 की धारा 210 (बी) में नियमों का पालन कराने वाले सरकारी अधिकारी इसका उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो उनसे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। पुलिस घटना के बाद मेन रोड में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। फुटेज के आधार पर ऑटो चालक की पहचान का प्रयास जा रहा है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि चालक की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News