‘आपकी वजह से मिला मेरी बेटी को मिला नया जीवन’, पिता ने PM मोदी को लिखा इमोशनल लेटर

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के निवासी विपुल पित्रोदा की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह से बदल गई, जब उन्हें पता चला कि उनकी बेटी के पेट में 6 इंच की गांठ है। विपुल खुद पोलियो से पीड़ित हैं, और एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके ऊपर उनकी पत्नी, दो बच्चों और माता-पिता की जिम्मेदारी है। बेटी की बीमारी और इलाज का खर्च सुनकर वे बेहद परेशान हो गए थे। इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  के बारे में जानकारी मिली। इस योजना के तहत उनकी बेटी का इलाज पूरी तरह से मुफ्त हुआ। इलाज अच्छे अस्पताल में, बेहतर सुविधाओं के साथ किया गया और बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है। विपुल ने कहा, "मेरे पास इलाज के पैसे नहीं थे, लेकिन इस योजना ने मेरी चिंता दूर कर दी। मेरी बच्ची की देखभाल बहुत अच्छे से हुई।"

<

मोदी को लिखा भावुक पत्र-

इलाज के बाद विपुल ने डॉक्टरों और नर्सों को धन्यवाद कहा, लेकिन उन्हें लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने मोदी जी को एक पत्र लिखा और उसमें लिखा – "आपने मेरी बेटी को नहीं, मुझे भी नया जीवन दिया है।"

विपुल को उम्मीद नहीं थी कि इतने बड़े नेता उनका जवाब देंगे, लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी ने खुद पत्र का उत्तर दिया। उन्होंने बताया कि, "देश की 140 करोड़ की जनता में से मुझे मोदी जी ने याद किया, यह मेरे लिए गर्व की बात है।"

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News