PM मोदी की वजह से भारत की हैसियत पूरी दुनिया में बनी : राजनाथ सिंह का बड़ा बयान
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 06:53 PM (IST)
नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश को विकास और आत्मनिर्भरता के पथ पर ले जाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज भारत की हैसियत पूरी दुनिया में बनी है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल' के लोकार्पण और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं के अनावरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत और अभिनंदन है।
ये भी पढ़ें- 'हिंदू एक नहीं हुए तो भारत की हर गली में होंगे बांग्लादेश जैसे हालात' धीरेंद्र शास्त्री ने दे डाली बड़ी चेतावनी
लखनऊ के सांसद सिंह ने मुखर्जी, उपाध्याय और वाजपेयी के विचारों और उनकी नीतियों की सराहना की और उपस्थित लोगों से कहा, ''आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि मोदी जी ने भारत का मस्तक ऊंचा किया और उनको दुनिया के 29 देशों का सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ है, यह ऐसे नेता हैं।'' विरासत का स्मरण करते हुए सिंह ने कहा कि इन महापुरुषों ने आजाद भारत को सम्मान और स्वाभिमान दिलाने का कार्य किया। रक्षा मंत्री ने कहा कि मोदी ने मुखर्जी, उपाध्याय और वाजपेयी के संकल्पों को पूरा करने का कार्य किया। उन्होंने कहा, ''एकात्म मानववाद और अंत्योदय का विचार देकर दीनदयाल ने एक दर्शन दिया और उसी आधार पर मोदी जी सशक्त और स्वावलंबी भारत बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील हैं।''
ये भी पढ़ें- New Income Tax Bill: अप्रैल 2026 से बदल जाएंगे टैक्स के नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या होगा असर?
सिंह ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में महंगाई की दर एक फीसदी से नीचे गई है और विकास की दर मोदी के शासन में देखने को मिल रही है। सिंह ने कहा कि पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज भारत की हैसियत पूरी दुनिया में बनी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब, किसानों के लिए बड़ा काम किया और मनरेगा योजना की जगह एक नया विधेयक संसद में पारित किया और अब जिन श्रमिकों को 100 दिन का काम मिलता था, उन्हें 125 दिन का कार्य मिलेगा। सिंह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए उनकी सराहना की।
