'कभी नहीं हो सकती कमी पूरी', छोटे बेटे के बर्थडे पर Sidhu MooseWala को याद कर भावुक हुए पिता बलकौर सिंह
punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 10:25 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सिद्धू मूसेवाला भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनकी लोकप्रियता आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। फैंस आज भी उन्हें उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले किया करते थे। सिर्फ सिद्धू ही नहीं, बल्कि उनके छोटे भाई को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हाल ही में उनके छोटे भाई का जन्मदिन मनाया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
परिवार की खुशी में शामिल हुए चरणजीत सिंह चन्नी
17 मार्च को सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का जन्मदिन मनाया गया। इस खास मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी भी परिवार के साथ शामिल हुए। सभी ने मिलकर केक काटा और इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट किया। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी अपने बड़े बेटे को याद किए बिना नहीं रह सके।
बलकौर सिंह ने साझा की दिल की बात
बलकौर सिंह ने अपने बड़े बेटे को याद करते हुए कहा, 'बेटे सिद्धू की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन छोटे बेटे के आने से दिल को कुछ सुकून जरूर मिला है।' उन्होंने इस मौके पर अपने परिवार की भावनाओं को भी साझा किया और बताया कि छोटे शुभदीप के आने से परिवार को एक नई उम्मीद मिली है।
IVF के जरिए हुआ छोटे सिद्धू का जन्म
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का जन्म 17 मार्च 2024 को हुआ था। उनके माता-पिता, बलकौर सिंह और चरण कौर ने IVF तकनीक की मदद से अपने छोटे बेटे का स्वागत किया। जब उनकी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी, तब से ही शुभदीप लोगों की नजरों में आ गए थे। उन्हें भी फैंस से वही प्यार और सम्मान मिल रहा है, जो सिद्धू मूसेवाला को मिलता था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
छोटे सिद्धू के जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं और सिद्धू मूसेवाला की विरासत को आगे बढ़ते देखने की उम्मीद कर रहे हैं।