फारूक अब्दुल्ला ने छेड़ी नई बहस, बोले- ''पाकिस्तान सुधरेगा तभी शांति आएगी''

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने प्रदेश में आतंकवाद को लेकर एक बार फिर विवाद छिड़ गया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक पाकिस्तान में हालात नहीं सुधरेंगे, तब तक कश्मीर में आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए फारुख ने कहा, "मैं दावा करता हूं कि यहां मिलिटेंसी कभी खत्म नहीं होगी, जब तक हमारे पड़ोसी देश और वहां के हालात बेहतर नहीं होते। मिलिटेंसी यहां तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक पाकिस्तान की स्थिति सुधर नहीं जाती।"

ये भी पढ़ें- अंधविश्वावास या भक्ति!  ‘ईश्वर से मिलने जा रही हूं...’ लिखकर महिला ने 5वीं मंज़िल से लगाई छलांग

5 अगस्त को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद

दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। आपको बता दें कि 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 के तहत मिली विशेष स्थिति को रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद से यह तारीख काफी संवेदनशील मानी जाती है।

PunjabKesari

स साल अब तक कितने आतंकवादी मारे गए?

इस साल की शुरुआत से अब तक सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में 59 आतंकियों को मार गिराया है। इन मारे गए आतंकियों में से 31 पाकिस्तान से आए घुसपैठिये थे, जबकि 28 स्थानीय आतंकी थे। ये आंकड़े गृह मंत्रालय और मीडिया की खबरों पर आधारित हैं।

ये भी पढ़ें- Voter ID card: जेल जाने से बचना है तो अभी कैंसिल करें अपना डुप्लीकेट वोटर कार्ड

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों की खैर नहीं

22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की बर्बरता से हत्या कर दी थी। इस भीषण आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबल आतंकियों पर जबरदस्त प्रहार कर रहे हैं। 22 अप्रैल के बाद से अब तक 6 अलग-अलग मुठभेड़ों में 21 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है।

PunjabKesari

पहलगाम हमले पर फारूक अब्दुल्ला के पिछले बयान

पहलगाम हमले के बाद 24-25 अप्रैल को फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि इस तरह के आतंकवादी हमले इंसानियत के खिलाफ हैं। उन्होंने आतंक के खिलाफ स्थानीय लोगों से एकजुटता दिखाने की अपील भी की थी। 1 से 3 मई के बीच उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान इस हमले के लिए सुरक्षा और खुफिया तंत्र की चूक को मुख्य वजह बताया था। उन्होंने भारत सरकार से सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के फैसले पर दोबारा विचार करने की बात कही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News