विभिन्न संगठनों ने बैठक करके किसान आंदोलन को मजबूत करने पर  दिया बल

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:22 PM (IST)

साम्बा : रामगढ़ के गांव करालियां में बार्डर किसान यूनियन द्वारा किसान बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संगठन सदस्यों के अलावा किसान विकास फ्रंट, जेके युनाइटेड़ पीस मूवमैंट और नेच्युर हयुमन सेंटरिक पिपुल्स मूवमैंट जम्मू-कश्मीर के पधारिकारी मुख्य तौर पर शरीक बने। बैठक की अध्यक्षता कर रहे बार्डर किसान यूनियन प्रधान स. मोहन सिंह भट्टी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो किसान बिल पारित किया, वह किसान विरोधी है।

 

सदन में बिना किसी बहस के इस किसान बिल का पास होना देश के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने के बराबर है। वहीं सरकार ने किसानों के हितों को दरकिनार करके पास किए इस किसान बिल से देश के अन्नदाता को मुश्किल में डालने का काम किया है। लिहाजा सरकार इन तीनों पारित किसान बिलों को बापिस ले और देश के अन्नदाता को उसका जायज हक देकर उनकी लंबित मांगों को पूरा करे। किसान बिल विरोधी देशव्यापी अंदोलन को मजबूत बनाने के लिए उन्होंने डिविजन व प्रदेश के किसानों को एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प भी लिया गया। इस मौके पर कुलवंत सिंह, अवतार सिंह, अशरफ अली, हिम्मत सिंह, दिदार सिंह, रूप लाल, जगरूप सिंह, कुलदीप सिंह, सुरिंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, परमजीत सिंह, रविंद्र चौधरी, अभिनाश सिंह, गुरबख्श सिंह, दर्शन सिंह, मोहन सिंह, रोमी रत अन्य उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News