बहादुरी दिखाने के लिए किसान खेत से घर लाया था कोबरा… खेल-खेल में जीभ पर डस लिया और चली गई जान

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नकुड़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गुर्जर गांव में शुक्रवार शाम एक किसान की मौत कोबरा के डसने से हो गई। हैरानी की बात यह है कि किसान ने खुद खेत से सांप को पकड़कर घर लाया था और उसके साथ “खेल” करने लगा। गांववालों ने कई बार चेताया, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी। कुछ ही मिनटों बाद उसकी जिंदगी खत्म हो गई।

खेत से पकड़ लाया था कोबरा, बनाया ‘तमाशा’

स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामकुमार यादव के रूप में हुई है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपने खेत में काम कर रहा था, तभी झाड़ियों में एक बड़ा कोबरा नजर आया। डरने की बजाय उसने नंगे हाथों से सांप को पकड़ लिया और घर ले आया। गांववालों ने उसे रोकने की कोशिश की, पर उसने कहा, “मैं सांप से डरता नहीं।” इसके बाद वह सांप को हाथों में लेकर तमाशा दिखाने लगा। ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

खेलते-खेलते कोबरा ने मारी कई बार काट

वीडियो में देखा जा सकता है कि रामकुमार सांप को बार-बार हाथों से पकड़कर उठाता और झुलाता रहा। इसी दौरान कोबरा ने उसके हाथ पर कई बार डसा। इसके बावजूद उसने सांप को मुंह के पास ले जाकर खेल जारी रखा। तभी अचानक सांप ने उसकी जीभ पर डस लिया। कुछ ही मिनटों में रामकुमार की हालत बिगड़ने लगी, उसकी जीभ नीली पड़ गई, सांसें तेज होने लगीं और शरीर सुन्न पड़ने लगा।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

घबराए परिजन पहले उसे जानखेड़ा गांव के एक स्थानीय झाड़-फूंक करने वाले के पास ले गए, लेकिन हालत नहीं सुधरी। इसके बाद सपेरों के पास भी इलाज कराया गया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। अंततः परिजन उसे गंगोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि कोबरा का जहर अत्यंत घातक होता है और डसने के कुछ ही मिनटों में तंत्रिका तंत्र को निष्क्रिय कर देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News