मशहूर सिंगर पी. जयचंद्रन का निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 09:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क : मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर पी. जयचंद्रन का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले एक साल से लीवर से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था। त्रिशूर के अमला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
पांच दशकों तक संगीत की दुनिया में चमके
पी. जयचंद्रन का करियर करीब पाँच दशकों तक शानदार रहा। उन्होंने 1,000 से अधिक गाने गाए, जिनमें फिल्मी गाने, भक्ति गीत और लाइट म्यूजिक शामिल थे। उनकी आवाज़ ने मलयालम म्यूजिक की दुनिया में एक खास पहचान बनाई और वह हमेशा संगीत प्रेमियों के दिलों में रहेंगे।
कैसा रहा उनका सफर?
पी. जयचंद्रन का जन्म 3 मार्च 1944 को केरल के एर्नाकुलम जिले के रविपुरम में हुआ था। बाद में उनका परिवार इरिंजलाकुडा चला गया। संगीत में रुचि रखने वाले जयचंद्रन को संगीत सीखने की प्रेरणा उनके बड़े भाई सुधाकरण से मिली, जो प्रसिद्ध सिंगर येसुदास के करीबी मित्र थे।