नहीं रहे पद्म विभूषण मशहूर वैज्ञानिक और शिक्षाविद् प्रोफेसर यशपाल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: मशहूर वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद् प्रो.यशपाल का रविवार रात नोएडा में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि प्रो.यशपाल का  सोमवार रात आठ बजे नोएडा के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र है। पद्म विभूषण और पद्म भूषण समेत कई सम्मानों से नवाजे गए  प्रो. यशपाल अनेक महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं जिनमें योजना आयोग में मुख्य सलाहकार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में अध्यक्ष शामिल हैं। उनका अंतिम संस्कार आज अपराह्न तीन बजे लोधी शवदाह गृह में किया जाएगा।

प्रो. यशपाल का जन्म 26 नवंबर 1926 में हरियाणा हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से की थी। भारत सरकार ने 1973 उन्हें स्पेस ऐप्लीकेशन सेंटर का पहला निदेशक नियुक्त किया था। 1983-84 में वह योजना आयोग के मुख्य सलाहकार भी रहे थे। प्रो. यशपाल को 1976 में पद्म भूषण तथा 2013 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा गया था। वह वर्ष 1986 से 1991 तक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के चेयरमैन रहे थे। प्रो यशपाल को विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए जाना जाता है। प्रो यशपाल ने मैसाचुसेट्स  इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से फिजिक्स में पीएचडी डिग्री हासिल की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News