33 साल की उम्र में मशहूर कॉमेडियन की हार्ट अटैक से अचानक मौत
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कन्नड़ इंडस्ट्री के उभरते सितारे और 'कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3' के विजेता रहे राकेश पुजारी का अचानक निधन हो गया है। 33 साल के इस प्रतिभाशाली कलाकार की मौत ने न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को, बल्कि फैंस और पूरी इंडस्ट्री को भी गहरे सदमे में डाल दिया है। एक दोस्त की मेहंदी सेरेमनी के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
फंक्शन में आई अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर
यह दर्दनाक हादसा कर्नाटक के डुपी जिले के करकला में हुआ। राकेश पुजारी अपने करीबी दोस्त की मेहंदी सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे। समारोह के दौरान ही वह अचानक बेहोश हो गए। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की पुष्टि के बाद करकला टाउन पुलिस स्टेशन में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।
‘कॉमेडी खिलाड़ीलु’ से मिली थी शोहरत
राकेश पुजारी को असली पहचान कन्नड़ रियलिटी शो ‘कॉमेडी खिलाड़ीलु सीजन 3’ से मिली थी, जिसे उन्होंने साल 2020 में जीता था। इससे पहले वे 2018 में इसी शो के दूसरे सीजन में रनर-अप टीम का हिस्सा भी रह चुके थे। अपनी कॉमिक टाइमिंग और मासूम अंदाज से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
शो की जज और फैंस ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
राकेश पुजारी ने मेहंदी सेरेमनी की अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 'कॉमेडी खिलाड़ीलु' शो की जज और कन्नड़ एक्ट्रेस रक्षिता ने भी उन्हें याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा: "हमेशा अनुकरणीय राकेश… मेरे फेवरेट राकेश… सबसे प्यारे, दयालु और प्यार करने वाले इंसान… नम्मा राकेश… आपकी बहुत याद आएगी मांगे।”
राकेश ने अपने करियर की शुरुआत चैतन्य कलाविदरु थिएटर ग्रुप के साथ की थी। साल 2014 में वह तुलु रियलिटी शो ‘कदले बाजिल’ में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘पेलवान’, ‘इदु एनथा लोकवय्या’, ‘इलोक्केल’, ‘अम्मर पुलिस’, ‘पम्मना द ग्रेट’ और ‘उमिल’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया था।