कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा का शव नदी में मिला, कई दिनों से थे लापता
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 05:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मंड्या जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कृषि वैज्ञानिक डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा का शव कावेरी नदी से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि डॉ. अय्यप्पा पिछले कई दिनों से लापता थे और शनिवार शाम उनका शव श्रीरंगपटना में स्थित साईं आश्रम के पास नदी से बरामद किया गया।
बीते 7 मई से थे लापता
डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा (70), जो मैसूर के विश्वेश्वर नगर औद्योगिक क्षेत्र में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रह रहे थे, 7 मई को अपने घर से लापता हो गए थे। इस मामले की रिपोर्ट उनके परिवार ने श्रीरंगपटना पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। घटना के बाद से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन शनिवार शाम को कावेरी नदी से उनका शव बरामद हुआ।
पुलिस ने शव की पहचान की
पुलिस को सूचना मिली थी कि कावेरी नदी में एक अज्ञात शव दिखाई दिया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला, तो उसकी पहचान डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शव के पास ही उनका स्कूटर भी नदी के किनारे से मिला है, जिससे यह पुष्टि हुई कि शव डॉ. अय्यप्पा का ही है।
क्या कहती है पुलिस?
मंड्या पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शव के पास पाया गया स्कूटर और घटनास्थल के अन्य सुरागों से मामला स्पष्ट किया जा रहा है। फिलहाल, मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है।
परिवार में मातम
डॉ. सुब्बान्ना अय्यप्पा के निधन की खबर से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनकी पत्नी और दो बेटियां अब सदमे में हैं। डॉ. अय्यप्पा का योगदान कृषि क्षेत्र में अतुलनीय रहा है और उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री जैसे सम्मान से नवाजा गया था।