नहीं रहे मशहूर मलयालम अभिनेता इनोसेंट, 75 वर्ष की उम्र में निधन

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 02:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पूर्व सांसद एवं वयोवृद्ध मलयाली अभिनेता इनोसेंट का रविवार को कोच्चि के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 75 साल के थे। इनोसेंट को तीन मार्च को कोच्चि के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने रविवार रात करीब साढ़े दस बजे अंतिम सांस ली। अस्पताल द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, “इनोसेंट कोविड-19 से पीड़ित थे।

उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी और उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिससे उन्हें हृदयाघात हो गया।” विज्ञप्ति के अनुसार, इनोसेंट अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (सीसीयू) में भर्ती थे और उन्हें ‘ईसीएमओ सपोर्ट' (एक्मो सपोर्ट) पर रखा गया था।

एक्सट्राकॉर्पोरियल मेंब्रेन ऑक्सीजनेशन (ईसीएमओ) कार्डियोपल्मोनरी सपोर्ट का एक स्वरूप है, जिसमें मशीन का इस्तेमाल कर मरीज के शरीर से बाहर रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा बनाए रखी जाती है। अभिनेता से राजनेता बने इनोसेंट काफी समय से बीमार थे। कुछ वर्ष पहले वह कैंसर की चपेट में आ गए थे। हालांकि, 2015 में उन्होंने कैंसर को मात देने की जानकारी दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News