टेलीविजन इंडस्ट्री की इस फेमस एक्ट्रेस ने बताया Film Industry का वो काला सच जिसे सुनकर आप भी हो जायेंगे Shocked

punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 10:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। ‘पवित्र रिश्ता’ से अपनी खास जगह बनाने वाली अंकिता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के एक डरावने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वह सिर्फ 19-20 साल की थीं तब उन्हें कास्टिंग काउच जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था।

PunjabKesari

 

काम के बदले समझौते का दबाव

अंकिता ने बताया कि एक फिल्म के लिए जब वह ऑडिशन देने गई थीं तब एक प्रोड्यूसर ने काम के बदले 'समझौता' करने की मांग की। अंकिता ने कहा, "मैं उस वक्त बहुत स्मार्ट थी। जब उन्होंने मुझसे पूछा कि आप किस तरह के कॉम्प्रोमाइज के लिए तैयार हैं – क्या आपको किसी पार्टी या डिनर में आना होगा? तो मैंने जवाब दिया कि लगता है आपका प्रोड्यूसर टैलेंटेड लड़की के साथ काम नहीं करना चाहता बल्कि वह कुछ और चाहता है।"

PunjabKesari

 

बॉलीवुड में भी हुआ सामना

अंकिता ने बताया कि टेलीविजन में अपनी पहचान बनाने के बाद जब उन्होंने फिल्मों में काम करने की कोशिश की तब भी उन्हें ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन इशारों में कहा कि बॉलीवुड में 'गिव एंड टेक' कल्चर है जहां बिना समझौते के आगे बढ़ना मुश्किल होता है।

अंकिता ने कहा, "मैं एक बड़े एक्टर से मिलने गई थी लेकिन वहां की वाइब मुझे अजीब लगी। मुझे महसूस हुआ कि यहां मेरी जगह नहीं है इसलिए मैंने वहां से लौटने का फैसला किया।"

PunjabKesari

 

फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर खुलकर बोलीं अंकिता

अंकिता लोखंडे का यह बयान इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच और समझौतों के दबाव को उजागर करता है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि उन्होंने कभी भी अपनी शर्तों से समझौता नहीं किया और खुद पर भरोसा बनाए रखा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News