कैंसर के चौथे स्टेज से जूझ रहा ये फेमस एक्टर, इलाज के लिए नहीं बचे पैसे

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली: टीवी एक्टर विभु राघव इन दिनों कोलन कैंसर के चौथे स्टेज से जूझ रहे हैं। विभु ने अनेरी वजानी और मिश्कत वर्मा के साथ 'निशा और उसके कजिन्स' शो में अभिनय किया था, लेकिन अब वह अपनी जान को बचाने के लिए कैंसर के इलाज से जूझ रहे हैं। पिछले तीन सालों से वह स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं, लेकिन इलाज के खर्चे ने उनकी आर्थिक स्थिति को बेहद खराब कर दिया है।

सोशल मीडिया पर लोगों से मांगी मदद 
अब, विभु की एक दोस्त और एक्ट्रेस सिंपल कौल ने सोशल मीडिया पर लोगों से उनकी मदद करने की अपील की है। सिंपल ने बताया कि विभु का इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है, और इलाज की बढ़ती लागत के कारण उनकी आर्थिक स्थिति संकट में है। सिंपल ने एक पोस्ट में लिखा, "हमारे दोस्त को 4th स्टेज का कोलन कैंसर है, और उन्हें आपके सपोर्ट के साथ-साथ दुआओं की भी जरूरत है। इलाज के खर्चे के लिए हमें फंड की आवश्यकता है, और कृपया अपने दान से उनकी मदद करें।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Simple Kaul (@simplekaul)


सिंपल ने फंड जुटाने के लिए केटो लिंक भी शेयर किया है और सभी से दुआओं और सहयोग की अपील की है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग विभु की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। विभु के इलाज के लिए सिंपल कौल की मदद की अपील को अब तक सैकड़ों लोग सहानुभूति के साथ साझा कर चुके हैं। यह पूरी खबर विभु और उनके परिवार के लिए मदद की एक उम्मीद बनकर सामने आई है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News