इतने बड़े platform में अपने अाप को देखना बहुत बड़ी achievement है

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: प्यार, नफरत, नाटक, सनसनीखेज झगड़े और जीतने की आग ये सभी चीजें आपको एक अनूठी रियलिटी सीरीज़-‘एमएक्‍स टकाटक फेम हाउस’ में देखने को मिल सकते हैं। इस अनूठी रियलिटी सीरीज़ में 18 उभरते इंफ्‍लुएसंर्स को 7 दिनों के लिए एक छत के नीचे रखा जाएगा।  टकाटक फेम हाउस सीजन 1 के पहले संस्करण में प्रत्येक दिन एक नया विषय रहेगा। जिसमें यह कलाकार अपने प्रतिभा का पूरा जलवा बिखेरेंगे। फेम हाउस में डिजिटल स्टार – निशा गुरगैन, शाल्वी चौहान, दीपक जोशी, रिजवान खान, लकी डांसर लकी, आशिका भाटिया, अमूल्य रतन, आयुष यादव, रश ट्विन्स, तारिक खान, विश राठौड़, सलोनी मित्तल, विशाल कालरा, सोफिया अंसारी, कनिष्क शर्मा, रिधिमा जैन, स्वाति शर्मा और वीरांगना आदि को देखने का मौका मिलेगा।  आईए शाल्वी चौहान से जानते हैं इस सीरीज़ में कैसा रहा उनका अनुभव। 

सवाल: आपका टैलेंट एक्टिंग में है इससे पहला का आपका सफर कैसा था?
जवाब: पहले का सफर मेरा ऐसा था कि मैं चंडीगढ़ से थिएटर कर रही थी हर Artist अपन आर्ट को ज्यादा से ज्यादा दिखाना चाहता है इसलिए सोशल मीडिया बिल्कुल सही  Platform है। यहां से मैंनेे अपने करियर की शुरूआत की और फिर मैं मुंबई चली गई।

सवाल: फेम हाउस में अापका Experience कैसा रहा?
जवाब: यहां का Experience बहुत अलग और बहुत अच्छा था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। इतने बड़े platform में अपने अाप को देखना बहुत बड़ी achievement है।

सवाल: फेम हाउस के बाद कितने बढ़े Followers ?
जवाब: पहले मेरे Followers 5000 के करीब थे लेकिन फेम हाउस के बाद यह 6 million हो गए हैं।

सवाल: MX TakaTak के बारे में क्या कहना चाहोगे?
जवाब: MX TakaTak सबसे अलग चीज लेकर आया है। सबको एक साथ एक platform पर लाना बहुत बड़ी बात है।

सवाल: फेम हाउस में जाकर क्या आपके skills और बढ़े?
जवाब:  हां पहले मुझे video editing में problem आती थी लेकिन वहां जाकर मैनें editing सीख ली है।

सवाल: फेम हाउस के दौरान अच्छे पल क्या थे?
जवाब: फेम हाउस के दौरान जब मैं जिम पर गई तां वहां एक Fan ने मुझे पहचान लिया और मेरी खूब तारीफ की। इसके बाद मुझे भी लगा कि मैनें अपनी एक पहचालल बना ली है।

सवाल: किस चीज के लिए फेम हाउस को हमेशा याद रखोगे?
जवाब: फेम हाउस काे याद करने के लिए बहुत से अच्छे पल हैं।

सवाल: फेम हाउस की सबसे अच्छी चीज क्या लगी आपको?
जवाब:  फेम हाउस का क्रूू बहुत अच्छा था, जब भी हम उदास होते था या फिर हमे किसी चीज की जरूरत होती थी, क्रूू हमेशा मदद के लिए आगे रहता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News