Rail Platform Tickets: रेलवे का बड़ा फैसला! 18 अप्रैल से नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने एक अहम कदम उठाया है। सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के मद्देनज़र चार प्रमुख स्टेशनों पर 18 अप्रैल से 15 मई तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला किया है। अब इन तारीखों के बीच अगर आप अपने परिजनों को ट्रेन पकड़वाने या विदा करने जा रहे हैं, तो आपको स्टेशन के बाहर से ही उन्हें अलविदा कहना होगा।

कहां-कहां लागू होगा नया नियम?

रेलवे ने यह रोक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), कल्याण और पुणे स्टेशन पर लागू की है। इन स्टेशनों पर रोजाना लाखों की संख्या में यात्री आते-जाते हैं, और गर्मी की छुट्टियों में यह संख्या और भी बढ़ जाती है।

क्यों लिया गया यह फैसला?

हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ के दौरान भगदड़ की स्थिति बनी थी, जिसे लेकर रेलवे पहले से ही सतर्क हो गया है। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ खासतौर पर दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ और सूरत जैसे बड़े स्टेशनों पर बढ़ने की संभावना है। इसलिए वहां भी इसी तरह की रोक जल्द लगाई जा सकती है।

किन्हें मिलेगी छूट?

हालांकि, कुछ विशेष श्रेणी के लोगों को इस रोक से छूट दी गई है:

  • वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens)

  • बीमार या असहाय व्यक्ति

  • बच्चे और अनपढ़ यात्री

  • स्वयं देखभाल न कर सकने वाली महिलाएं

इनके साथ यात्रा करने वाले व्यक्ति को स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी, बशर्ते वे प्लेटफॉर्म टिकट ले सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News