विदेश मंत्री जयशंकर आज से 4 दिन के लंदन दौरे पर, G-7 की बैठक में लेंगे भाग

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर रवाना होंगे। वह मुख्य रूप से G-7 देशों की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं। भारत को बैठक में अतिथि देश के तौर पर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री G-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 3 से 6 मई के बीच लंदन का दौरा करेंगे।

PunjabKesari

भारत को अतिथि देश के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद जयशंकर ब्रिटेन का एक द्विपक्षीय दौरा करेंगे। G-7 समूह के सदस्यों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं। बैठक में covid-19 महामारी से निपटने के तरीकों के अलावा दुनिया से सामने मौजूद दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News