दिल्ली: बवाना की फैक्ट्री में विस्फोट, 35 वर्षीय मजदूर की मौत, एक अन्य घायल

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 12:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के बवाना स्थित एक औद्योगिक इकाई में शनिवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बवाना स्थित डीएसआईआईडीसी के सेक्टर-1 स्थित फैक्टरी संख्या बी-86 में हुई। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट की सूचना मिलने के बाद उसकी एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर या कंप्रेसर में विस्फोट का मामला लग रहा है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया, “मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के निवासी नाजिम (35) के रूप में हुई है। वह घटनास्थल पर बेहोशी की हालत में मिला और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।”

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी एक अन्य कर्मचारी अखिलेश को मामूली चोटें आईं और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस के मुताबिक, फैक्टरी के मालिक नाजिम के पिता निजामुद्दीन (60) हैं, जो यहां पश्चिम विहार में रहते हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News