जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ का प्रत्येक प्रयास विफल किया जाएगा : सीतारमण

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 08:04 PM (IST)

बेंगलुरू: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के प्रत्येक प्रयास को विफल किया जाएगा। सीतारमण ने कहा, ‘मैं यहां रक्षामंत्री के रूप में हमारी सीमाओं से घुसपैठ रोकने के लिए हूं। मैं यह करती रहूंगी चाहे वहां (पाकिस्तान में) कुछ भी हो। हमारा रुख वही रहेगा। घुसपैठ के प्रत्येक प्रयास को विफल किया जाएगा।’सीतारमण पाकिस्तान में हाल में हुए चुनाव के बाद घुसपैठ के प्रयासों को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान पर कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज डोकलाम मुद्दे पर ‘चीनी ताकत के सामने झुक गईं’, उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने इसका संसद में समुचित उत्तर दे दिया है और उसे दोहराने का कोई मतलब नहीं है। सीतारमण ने कहा कि वह स्वराज के बयान के समर्थन में खड़ी हैं जिन्होंने संसद में कहा था कि भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे को ‘परिपक्व कूटनीति’ के माध्यम से सुलझाया जा चुका है और इसके बाद से संबंधित क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News