पुडुचेरी के मुख्यमंत्री ने की सेना की सराहना, कहा– ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत की ताकत का प्रतीक
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के लिए भारतीय सेना की बुधवार को सरहाना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना ने सफल जवाबी कार्रवाई कर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले का उचित एवं प्रभावी जवाब दिया है। इस आतंकवादी हमले में नेपाल के एक नागरिक सहित 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
रंगासामी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर' के तहत आतंकवादी ठिकानों पर किया गया हमला एक सफल उपलब्धि है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना की तारीफ की। रंगासामी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने और आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमेशा केंद्र के साथ खड़ा रहेगा। पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने कहा, ‘‘भारत ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों को पालने और उन्हें प्रशिक्षित करने वाले आतंकी शिविरों पर हमला किया, जिससे पाकिस्तान के अंदर आतंक का पूरा कारोबार नष्ट हो गया।''
उन्होंने कहा, ‘‘यह सभी बलों द्वारा केंद्रित और समन्वित हमला था।'' बेदी ने भारत सरकार को परिपक्व और संयमित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी सावधानी के साथ कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ए. कुलोथुंगन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पुडुचेरी जिला प्रशासन नागरिकों की सुरक्षा की तैयारियों के लिए लॉसपेट में हवाई अड्डे के पास एक 'मॉक ड्रिल' करेगा।