जम्मू-कश्मीर भूस्खलन मौत: लापरवाही को लेकर कंपनी पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:45 PM (IST)

बनिहाल/जम्मू : जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित तौर पर बिना योजना के खुदाई की वजह से भूस्खलन में दो लोगों की जान जाने के बाद पुलिस ने निर्माण कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि सेरी रामबन क्षेत्र में इस भूस्खलन की वजह से नौ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। इनमें से ज्यादातर राजमार्ग को चार लेन बनाने के काम में लगे ट्रक और खुदाई वाली मशीनें शामिल हैं।

PunjabKesari

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के खिलाफ रामबन पुलिस थाने में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी इस संबंध में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कश्मीर को सभी मौसमों में देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने वाले २७० किलोमीटर के इस एक मात्र राष्ट्रीय राजमार्ग की दयनीय स्थिति की वजह से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News