जेके बैंक पीएसयू मामला: इंजी. रशीद ने किया धरना प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 11:51 AM (IST)

श्रीनगर : अवामी इतिहाद पार्टी (ए.आई.पी.) अध्यक्ष इंजी. रशीद ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनगर में जम्मू कश्मीर बैंक को पी.एस.यू. घोषित किए जाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार हाथों में तख्तियां और बैनर लिए इंजी. रशीद के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीनगर में जम्मू कश्मीर बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राज्य प्रशासनिक परिषद (एस.ए.सी.) के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर इंजी. रशीद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर बैंक की स्वायत्ता और विश्वसनीयता को बुलडोजर करने के लिए कोई संवैधानिक और नैतिक जनादेश नही है। 


उन्होंने कहा कि कोई अन्य राज्य सरकार बैंक का मालिक नहीं है, जम्मू कश्मीर बैंक एक अपवाद हैं। इसे पी.एस.यू. में बदलने का मतलब न केवल अपने स्वायत्ता चरित्र को खराब करना है बल्कि रोडमैप तैयार करना है जिसे इसे एस.आर.टी.सी., एस.एफ.सी., जे.के.पी.सी.सी., एच.एम.टी. और अन्य असफल पी.एस.यू. के रुप में बनाना है। रशीद ने कहा कि फैसले से बैंक की कार्यप्रणाली पर बेहद असर पड़ेगा और यहां तक कि साधारण ग्राहक बैंक की विश्वसनीयता, अखंडता और दक्षता में विश्वास खोना शुरु कर देंगे। उन्होंने राज्यपाल शासन द्वारा फैसले को वापस लिए जाने के लिए मजबूर किए जाने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और व्यापारिक संगठनों के बीच व्यापक सहमति बनाने की अपील की।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News