इंजीनियर ने खुद को धुएं भरे कमरे में बंद कर की आत्महत्या, सामने आई बड़ी वजह
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 11:14 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक इंजीनियर ने शेयर बाजार में हुए भारी नुकसान से परेशान होकर कथित तौर पर खुद को धुएं भरे कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली। कनखल थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येंद्र भंडारी ने यहां बताया कि यह मामला अरिहंत विहार इलाके में बुधवार को सामने आया जहां पेशे से कैमिकल इंजीनियर लव कुमार ने अपने कमरे में हीटर पर कोयले जला कर धुआं किया और खुद को उसमें बंद कर लिया, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गयी। इससे पहले, कुमार ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप पर कार्बन मोनो आक्साइड से आत्महत्या करने का मेसेज भी भेजा था।
जानकारी के मुताबिक, कुमार शेयर बाजार में हुए नुकसान से बहुत परेशान थे जिसकी वजह से वह शराब पीने लगे थे। कुमार की इसी आदत से परेशान होकर उनकी पत्नी, बच्चों को लेकर मायके जाकर रहने लगी थी। व्हाट्सएप पर कुमार का संदेश देखने के बाद पत्नी लगातार उन्हें फोन करती रही लेकिन जब फोन नहीं उठा तो घर वाले वहां पहुंचे।
पुलिस के पहुंचने पर जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर कमरे में धुआं भरा हुआ था और कुमार बेहोश पड़े थे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें कुमार ने आर्थिक तंगी और संपत्ति विवाद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
