300 से ज्यादा सरकारी स्कूल होंगे बंद... इस सरकार ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने एक बड़ा और विवादास्पद फैसला लिया है। राज्य के 312 सरकारी स्कूलों को बंद किया जाएगा और इन्हें पड़ोसी स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक, जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है, उनमें छात्रों की संख्या 25 या उससे भी कम है। यह निर्णय प्रदेश के शिक्षा ढांचे में एक बड़ा बदलाव ला सकता है।
कम छात्रों वाले स्कूल होंगे बंद
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इन स्कूलों में प्राइमरी (कक्षा 1 से 8) और सेकेंडरी (कक्षा 1 से 12) दोनों स्तर के संस्थान शामिल हैं। उन्होंने माना कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने की कोशिशें असफल रही हैं। इसलिए अब इन स्कूलों के छात्रों को पास के दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि उन्हें बेहतर संसाधन और माहौल मिल सके।
टीचर्स और स्टाफ का भी होगा ट्रांसफर
सरकार के इस फैसले के बाद शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी दूसरी जगह भेजा जाएगा। कई स्कूल ऐसे भी हैं जहाँ एक भी छात्र नामांकित नहीं है। इन स्कूलों की बिल्डिंग्स को जिला कलेक्टरों को सरकारी उपयोग के लिए सौंप दिया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में घटती संख्या, प्राइवेट में बढ़ती भीड़
मंत्री दिलावर ने स्वीकार किया कि प्राइवेट स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जबकि सरकारी स्कूलों में यह तेजी से घट रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल तक संख्या बढ़ाने की कोशिशें कीं, लेकिन नतीजा उम्मीद के मुताबिक नहीं आया। नतीजतन अब इन स्कूलों का मर्जर करने का फैसला किया गया है।
कांग्रेस पर ठीकरा, सियासत गरमाने के आसार
दिलावर ने बिना नाम लिए पिछली कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधा। उनका कहना था कि पहले के समय में मानकों को पूरा किए बिना स्कूल खोले गए, कई इलाकों में जहां जनसंख्या बहुत कम थी, वहां भी स्कूल खोल दिए गए। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र खत्म होते ही इन 312 स्कूलों का मर्जर कर दिया जाएगा। राज्य में नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से शुरू होगा।
जयपुर स्कूल हादसे पर भी बोले शिक्षा मंत्री
जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में 10 साल की छात्रा अमायरा की मौत के मामले में मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग जांच कर रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल में लगातार छुट्टी होने के कारण जांच में देरी हुई है, लेकिन स्कूल खुलने पर दो कार्य दिवसों में रिपोर्ट आने की उम्मीद है। रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
