बेटी हर्षिता की सगाई में 'पुष्पा 2' के गाने पर जमकर नाचे अरविंद केजरीवाल, दिखा पारिवारिक जश्न का रंग

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई समारोह ने गुरुवार रात राजधानी में एक खास माहौल बना दिया। दिल्ली के प्रतिष्ठित शांगरी-ला होटल में हुए इस निजी समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए। हर्षिता की सगाई संभव जैन से हुई, जो एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं। यह समारोह भले ही सीमित लोगों के बीच हुआ हो, लेकिन इसकी झलकियां अब सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस कार्यक्रम में पंजाब के सीएम भगवंत मान, पंजाब के अन्य मंत्री समेत कई मेहमान शामिल हुए। इतना ही नहीं  सीएम भगवंत मान ने अपनी पत्नी संग डांस भी किया। जिसका वीडियो भी सामने आया। 

परिवार संग डांस, 'पुष्पा 2' ने बढ़ाया रंग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ ‘अंगारों के अंबर सा’ (फिल्म 'पुष्पा 2') गाने पर थिरकते नजर आए। इस अनदेखी झलक ने लोगों को उनके निजी और मस्तीभरे अंदाज से रूबरू कराया। इतना ही नहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपनी पत्नी के साथ डांस फ्लोर पर नजर आए, और दोनों ने पारिवारिक माहौल को और भी गर्मजोशी से भर दिया। 

आज होगी शादी, कपूरथला हाउस में तैयारी पूरी
हर्षिता और संभव 18 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को हर्षिता-संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा। शादी का आयोजन दिल्ली के ऐतिहासिक और भव्य कपूरथला हाउस में होगा। फिलहाल इस विवाह समारोह को भी निजी ही रखा गया है, जिसमें सिर्फ करीबी मेहमानों के शामिल होने की संभावना है।

संभव जैन कौन हैं?
हर्षिता के मंगेतर संभव जैन एक निजी क्षेत्र में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं। वे एक सादा और प्रोफेशनल पृष्ठभूमि से आते हैं।

PunjabKesari

हर्षिता ने बोर्ड टॉपर से लेकर JEE में हासिल किया शानदार रैंक 
हर्षिता ने पढ़ाई में हमेशा उत्कृष्टता दिखाई। उन्होंने 10वीं कक्षा में 98% और 12वीं में 96% अंक हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक IIT-JEE (Advanced) में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3,322वीं रैंक हासिल की।

IIT दिल्ली से इंजीनियरिंग, डिपार्टमेंट टॉपर में रहीं शामिल
हर्षिता ने आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वह अपनी क्लास के टॉप थ्री स्टूडेंट्स में थीं और विभाग में तीसरे स्थान पर रहीं। पढ़ाई के दौरान ही उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें कई बड़ी कंपनियों से जॉब ऑफर भी मिले।

BCG में कंसल्टेंट के रूप में शुरू किया करियर
2018 में डिग्री पूरी करने के बाद हर्षिता ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) के गुरुग्राम कार्यालय में बतौर एसोसिएट कंसल्टेंट काम करना शुरू किया। यहां उन्होंने रणनीतिक परियोजनाओं और बिजनेस समाधान के क्षेत्र में अनुभव हासिल किया।

'बेसिल हेल्थ' की सह-संस्थापक, हेल्थटेक में मचाया धमाल
कुछ वर्षों के कॉर्पोरेट अनुभव के बाद हर्षिता ने हेल्थ और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कदम रखते हुए 'बेसिल हेल्थ' नामक एक हेल्थटेक स्टार्टअप की सह-स्थापना की। इस स्टार्टअप ने तकनीक के जरिए कस्टमाइज्ड हेल्दी मील उपलब्ध कराने का काम शुरू किया। बेसिल हेल्थ की खासियत इसका ऑटोमेटेड कियोस्क सिस्टम है, जिसके माध्यम से अब तक देश भर में 15 आउटलेट खोले जा चुके हैं। कंपनी ने अब तक 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं प्रदान की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News