जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तलाशी अभियान शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के चाकूरा में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि घटना के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है। फिलहाल दोनों ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।