कर्मचारियों से किया जा रहा सौतेला व्यवहार , 25 तारीख के बाद मिल रहा वेतन

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 10:12 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय) : यू.टी. पावरमैन यूनियन ने दिल्ली की कंसल्टैंट कंपनी और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों पर आऊटसोर्स पर रखे क्लर्क, लाइनमैन और सहायक लाइनमैन का शोषण का आरोप लगाया है। यूनियन के महासचिव गोपाल दत्त जोशी ने कहा कि इन कर्मचारियों को महीने की 25 तारीख से पहले वेतन नहीं मिलता जिससे कर्मचारी आर्थिक तंगी व मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं।

गौरतलब है कि विभाग ने यूनियन द्वारा पोस्टों को भरने के लिए किए गए संघर्ष के बाद रैगुलर भर्ती की बजाय जय माता दी कंसल्टैंट कंपनी के जरिए 50 क्लर्क, 23 लाइनमैन और 200 के करीब सहायक लाइनमैन आऊटसोर्सिंग के जरिए भर्ती कर लिए। लेकिन इन कर्मचारियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News