इंजन में खराबी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

punjabkesari.in Saturday, Apr 07, 2018 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। वियतनाम से रूस जा रहा एक विमान की इंजन में खराबी आने के चलते आपात स्थिति में आईजीआई हवाई अड्डे के टी -3 र्टिमनल पर लैंडिंग करवाई गई। विमान में 345 यात्री सवार थे।  

जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक गैर-सूचीबद्ध फ्लाइट ने इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। विमान शाम को छह बज कर करीब 10 मिनट पर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा गया। इस दौरान सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया। डीआईएएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां एहतियात तौर पर मौके पर बुला ली गई। वहीं एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी किया गया, जिसके चलते विमानों को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News