स्पाइस जेट विमान के केबिन में धुआं दिखने के बाद कराई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 12:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्पाइस जेट के विमान की बुधवार रात हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई। यह विमान गोवा से हैदराबाद आ रहा था। स्पाइस जेट के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गोवा से हैदराबाद की स्पाइस जेट की राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई।
स्पाइस जेट के SG 3735 विमान के पायलट ने विमान से धुआं निकलते देखा जिसके बाद तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सूचित किया। बता दें कि बुधवार की रात को एयरक्राफ्ट ने हैदराबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग की. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री सुरक्षित हैं।
डीजीसीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वार से बाहर निकाला गया। इस दौरान एक यात्री के पैर में हल्की स्क्रैच आ गई। हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक Q400 एयरक्राफ्ट VT-SQB में 80 यात्री सवार थे। उक्त विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के कारण बुधवार की नौ विमानों को डायवर्ट करना पड़ा। यह घटना रात के करीब 11 बजे की है।