पाकिस्तान की गिदड़भभकी- अगर हमारे नागरिक सुरक्षित नहीं हैं, तो भारतीय भी सुरक्षित नहीं होंगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल है। पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा कि इस स्थिति से कैसे निपटे, इसलिए वहां के नेता अब उलझाने वाले और भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अब भारत के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा है कि अगर उनके नागरिक सुरक्षित नहीं रहते, तो भारतीय नागरिक भी सुरक्षित नहीं रहेंगे। उन्होंने धमकी दी कि पाकिस्तान "जैसे को तैसा" जवाब देगा।

यह बयान पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आया है। इस बैठक में भी आसिफ ने भारत पर ही हमला बोला और कहा कि भारत खुद ही अपने देश में हमलों की साजिश कर रहा है। उन्होंने पाकिस्तान की भूमिका से इनकार किया।

डर और दबाव में पाकिस्तान?

जानकारों का कहना है कि यह बयान पाकिस्तान की घबराहट को दिखाता है। भारत की ओर से लगातार दबाव बनाए जाने और सख्त रवैये के चलते पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। ऐसे भड़काऊ बयानों का मकसद केवल डर फैलाना हो सकता है। भारत अभी तक ऐसे बयानों को नजरअंदाज करता आया है, लेकिन इस बार माहौल काफी गंभीर हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News