Elvish vs Maxtern: ‘तेरे मां-बाप को जिंदा जला दूंगा’, मैक्सटर्न के आरोपों के बाद एल्विश ने बताई अपनी साईड की स्टोरी​​​​​​​

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एल्विश वर्सेस मैक्सटर्न के बीच मारपीट का मामला बढ़ता ही जा रहा है। यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर के इल्जामों के बाद अब एल्विश यादव ने  एक वीडियो शेयर कर अपनी साईड की स्टोरी बयां की। 

बता दें कि बिते दिन शुक्रवार, 8 मार्च से एल्विश यादव को मैक्सटर्न के साथ मारपीट के बाद एल्विश को ट्रोल किया जा रहा है। जिसके बाद अब एल्विश यादव ने कहा कि  'बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं मुझे लेकर. एक वीडियो जिसमें मैं  मैक्सटर्न के ऊपर हाथ उठा रहा हूं जिसके बाद मुझ पर कई आरोप लगे और फैंस ने भी मुझे दोषी मान लिया। एल्विश यादव ने आगे कहा, 'मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आपने सुनी.अब मेरी भी बात सुने... एल्विश ने कहा.. जो लोग हरकतें करके विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. जो ये लोग मेरे खिलाफ इकट्ठे होकर आवाज उठा रहे हैं बहुत पुरानी आदत है मुझे 2020 से झेल रहा हूं मैं. जो ये लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है. चलो ठीक है. मेरे साइड की भी स्टोरी सुन लो अब आप उसका ट्विटर हैंडल खोलना, जब मैं बिग बॉस में गया था. 8 महीने हो गए हैं, 8 महीने से आप देखना कि मैं क्या कर रहा हूं मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है. उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ मिल जाएगा. मुझे पोक करते हुए मिल जाएगा. सारी चीज मिल जाएगी.आपको लग रहा है कि पूरी स्टोरी सुननी है, हम सुनाएंगे आपको पूरी स्टोरी.'

एल्विश ने बताया कि बीच-बीच में मैक्सटर्न से उनकी शूट के दौरान मुलाकात भी हुई है. तब उन्होंने सोचा कि ये मेरे फैंस को गंवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है. एल्विश ने बताया कि वो मैक्सटर्न से कॉल पर बात करना चाहते थे, लेकिन मैक्सटर्न ने उन्हें गुरुग्राम में मिलने के लिए बुलाया. एल्विश ने बताया कि मिलने को लेकर बातचीत के दौरान मैक्सटर्न ने उनसे कहा, 'तुझे और तेरे परिवार को जिंदा जला दूंगा.' इसके बाद यूट्यूबर गुस्सा हुए और उन्होंने मैक्सटर्न से उनकी लोकेशन मांगी. जब वो मिलने के लिए स्टोर पहुंचे तो पूरा कैमरा सेटअप लगाया हुआ था और मैक्सटर्न ने माइक भी लगाई हुई थी. मैक्सटर्न अकेला नहीं था, वो चार लोग थे.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

सागर ठाकुर का कहना है कि उनके और एल्विश के बीच बातें तब बिगड़ी थीं जब यूट्यूबर बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा थे. सागर ने कहा, 'ये दुश्मनी बिग बॉस के टाइम से चल रही है, जब मैंने अभिषेक मल्हान को सपोर्ट करना शुरू किया था. ये बात एल्विश यादव और उनके फैंस को अच्छी नहीं लगी थी. एल्विश यादव के चैलेंज के बाद मेरा मकसद उनसे मिलना था और लोगों को ये दिखाना था कि वो और उनके फॉलोअर्स कितने गलत हैं.'

 

सागर का कहना है कि इस पूरे वाकये को उन्होंने रिकॉर्ड किया, क्योंकि एल्विश यादव और उनके साथी भी इसे रिकॉर्ड कर रहे थे. अगर वो इस वाकये को एडिट कर देते हैं तो हमारे पास सबूत होगा. हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले को प्राइवेट रखना चाहती थी. जब मैं FIR दर्ज करवाने गया तो उन्होंने मुझसे भी यही दरख्वास्त की थी. तभी मैंने फैसला किया कि मैं पब्लिक को इस बारे में बताऊंगा. 
 
जानें, क्या है पूरा मामला?

हाल ही में एल्विश यादव को मुन्नवर फारूकी संग सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में खेलते देखा गया था. दोनों के बीच काफी वक्त से दुश्मनी चल रही थी, लेकिन मैच के बाद एल्विश और मुनव्वर फारूकी को साथ में पोज करते और गले मिलते देखा गया. दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसके बाद एल्विश ट्रोल्स के निशान पर आ गए थे.

इस बीच सागर ठाकुर ने भी एल्विश यादव का मुनव्वर फारूकी के संग खिंचा फोटो ट्वीट किया था. साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें एल्विश दुनिया को दोगला बता रहे थे. सागर के पोस्ट पर एल्विश यादव ने जवाब दिया था, 'भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं.'

इसके बाद सागर और एल्विश के बीच फिर से तनाव बढ़ गया।  दोनों की मुलाकात गुरुग्राम के मॉल में हुई, जहां सागर के साथ एल्विश यादव और उनके साथियों ने मारपीट की. सागर का इल्जाम है कि एल्विश 8-10 गुंडों के साथ स्टोर में आए थे. सभी नशे में थे. यहां सभी ने सागर ठाकुर को मारा. एल्विश ने उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News