पिता एलन के कंधे पर बैठ मस्ती करते दिखे जूनियर मस्क, सामने थे ट्रंप...वायरल हुआ मीटिंग का वीडियो

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 02:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एलन मस्क के छोटे बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने पिता एलन मस्क के कंधे पर बैठे हुए नजर आ रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी वहीं मौजूद हैं। एक अहम बैठक के दौरान मस्ती करते हुए जूनियर मस्क का यह वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
PunjabKesari
दरअसल, व्हाइट हाउस में एक अहम बैठक के दौरान, एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ओवल ऑफिस में मौजूद थे। इस दौरान उनका चार साल का बेटा X Æ A-Xii, अपने पिता के कंधे पर बैठकर मस्ती कर रहा था। बच्चा अपनी मस्ती में ट्रम्प और मस्क की बातचीत के बीच इधर-उधर घूमते हुए पत्रकारों को हंसाते हुए दिखाई दे रहा था। इसी दौरान बनाया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
PunjabKesari
ओवल ऑफिस में मस्ती करते हुए 'लिटिल एक्स'
यह वीडियो तब सामने आया जब ट्रंप फेडरल वर्क फोर्स को नया रूप देने वाले एक आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने बच्चे को 'एक महान व्यक्ति' और 'उच्च बुद्धि वाला' बताया। बच्चे की मस्ती ने इस औपचारिक मौके पर सबका ध्यान आकर्षित किया।
PunjabKesari
एलन मस्क ने भी इस पल की तस्वीर की शेयर
सोशल मीडिया पर इस प्यारी और क्यूट गतिविधि ने लोगों का दिल जीत लिया। बच्चे की तस्वीरें और वीडियो, जिसमें वह अपने पिता के कंधे पर बैठा हुआ है, बहुत तेजी से वायरल हो गईं। कई यूजर्स ने इस तस्वीर की तुलना जेएफके और उनके बेटे की पुरानी तस्वीरों से की। एलन मस्क ने भी इस मौके की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनका बेटा ट्रम्प के साथ बैठक के दौरान उनके कंधे पर बैठा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग इस अनूठी और दिलचस्प तस्वीर को लेकर खूब चर्चाएं कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News